IPL में RCB के लिए बोझ बन गए हैं Mohammed Siraj, Umesh Yadav और Aaron Finch| Oneindia Sports

2020-10-16 100




One of the most dynamic sides of the IPL, the Royal Challengers Bangalore (RCB) are yet to get off the mark in terms of winning an IPL trophy. The result of that is that they are always at the receiving end of the troll on social media. However, only RCB themselves and their leadership are to be blamed for that. Nevertheless, as IPL enters its 13th year, RCB would have yet another attempt to end their dry run, and finally, get their hands on the trophy. Before that, let’s quickly analyze their squad, and understand which players do not add any value to the squad, and should be released in search of a more balanced squad ahead of IPL 2020.


आरसीबी, यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. तीन बार ये टीम आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. पर तीनों ही बार खिताब जीतने से चूक गयी. विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी ने एक लम्बासफर तय किया है. पर कभी ट्रॉफी हाथ नहीं आई. इसके पीछे की वजह भी कई है. कभी भी आरसीबी के पास बढ़िया गेंदबाज नहीं रहा. डेथ ओवर्स के गेंदबाजों की कमी रही और हर सीजन ये नजारा देखने को मिला. हाँ, बल्लेबाज तो ऐसे-ऐसे आये जिसको खरीदने की तमन्ना हर टीम को होती है. आरसीबी इस मामले में लकी रहा. पर स्लॉग ओवर्स के गेंदबाजों ने हमेशा अपने फैन्स और अपने कप्तान को धोखा दिया. एक-एक ओवर में 25 रन आसानी से लुटा देते हैं आरसीबी के गेंदबाज. और यहीं पर टीम मुकाबला हार जाती है.

#IPL2020 #RCB #UmeshYadav